Friday, April 25, 2025

Shakuntal (Kalidas).

 अभिज्ञान शाकुंतलम, कालिदास द्वारा लिखित नाटक, विश्व साहित्य की उत्कृष्ट कृतियों में से एक है। यह बेहद खूबसूरत शकुंतला और पराक्रमी राजा दुष्यंत की रोमांचक प्रेम कहानी है। भारत की महान प्राचीन काल परंपरा का दर्शन करनेवाली फिल्म शाकुंतलम लातूर(PVR) मे देखने का अवसर प्राप्त हुआ। फिल्म का रागोंपर अधारित पार्श्व संगीत बहोत ही मोहक था मात्र गितोंने निराश किया। डायरेक्टर गुनाशेखर ने 'बाहुबली' की तरह ग्रैंड सेट्स पर फिल्म बनाई है। 3डी में फिल्म को देखना शानदार अनुभव लगता है। वहीं इसकी सिनेमटोग्रफी भी लाजवाब है। सामंता रुथ और देव मोहन ने आपने रोल को बहोत शानदार तरिकेसे निभाया हैं।🌹🌹🌹

https://youtube.com/playlist?list=PL5BuxPnaCfQfdTkaWkRuySn9DitkuAFO2

No comments:

Post a Comment